Sunday 29 April 2012

स्कूल वर्दी योजना

राज्य शिक्षा विभाग ने अटल स्कूल वर्दी योजना को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दिया है। सूत्रों की मानंे तो सोमवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। बैठक में सरकारी स्कूलों के पहली से दसवीं कक्षा के छात्रों को स्कूल ड्रेस देने को लेकर चर्चा की संभावना है। शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव में प्रत्येक छात्र को साल में दो बार स्कूल ड्रेस देने की पेशकश की है, ताकि ड्रेस फट जाने की सूरत में किसी भी छात्र की पढ़ाई बाधित न हो। ये डे्रसिज अपै्रल व अक्तूबर माह में छात्रों को निःशुल्क में दी जाएंगी। इससे सरकार पर अनुमानित 80 से 90 करोड़ का व्यय पड़ने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। अटल स्कूल वर्दी योजना को मिड-डे मील की तर्ज पर आरंभ करने की शिक्षा विभाग योजना बना रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रस्ताव के मुताबिक प्रत्येक छात्र को संबंधित स्कूल में ही डे्रस दी जाएगी। इससे राज्य के करीब 10 लाख छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।

1 comment: