Thursday 31 May 2012

रैली के जरिए बताए नशे के दुष्प्रभाव

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राजकीय वरिष्ठ छात्रा माध्यमिक स्कूल नालागढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। स्कूल में भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिताएं शामिल रही। वहीं, स्वयंसेवी विद्यार्थियों ने भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति आम जनता को जागरूक करने के दृष्टिगत शहर में रैली निकाली।
इस दौरान भाषण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में आठवीं कक्षा की अनुष्का प्रथम और आरती दूसरे, जबकि वरिष्ठ वर्ग में जमा एक कला संकाय की अनुराधा प्रथम, नौवीं कक्षा की रजनी द्वितीय व जमा एक की रीता तृतीय स्थान पर रही। नारा लेखन में कनिष्ठ वर्ग में सातवीं कक्षा की रुखसार ने पहला, रुखसाना ने द्वितीय और सपना ने तीसरा, वरिष्ठ वर्ग में जमा एक विज्ञान संकाय की आशा ने पहला, विज्ञान संकाय जमा दो की सुनंदा और रितु बाला ने दूसरा तथा मेघा जैन ने तीसरा स्थान हासिल किया। पेंटिंग प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में आठवीं की हिमांशी ने प्रथम, सातवीं की गुलिस्तां ने दूसरा, सिंपी ने तीसरा, वरिष्ठ वर्ग में जमा दो विज्ञान संकाय की अंजलि डंडोरा ने पहला, जमा दो की शबनम खान और दीपिका शर्मा ने दूसरा और साहिरा चौहान ने तीसरा स्थान अर्जित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने उपस्थित छात्राओं और अभिभावकों से समाज से नशे को जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्रिय भूमिका निभाने आह्वान किया। इस मौके पर प्राध्यापक नंदिता बाली, ओंकार कौर, शिक्षा कंसल, एनएसएस प्रभारी बर्फाला शारदा आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

साभार :अमर उजाला

No comments:

Post a Comment