Wednesday 27 June 2012

History

इस विद्यालय की स्थापना सन 1921 में राजपरिवार की सदस्या श्रीमती इन्द्रा देई ने की थी उस समय यह विद्यालय निजी रूप में प्राथमिक स्तर पे था आजादी के बाद सन 1947 में इस विद्यालय को सरकारी दर्जा मिल गया सन 1953 में इस विद्यालय ने माध्यमिक स्तर का गौरव हासिल कर लिया था सन 1956 में यह विद्यालय माध्यमिक स्तर से उन्नत हो कर हाई स्कूल बन गया सन 1962से 1964 तथा 1964 से 1966 तक यह विद्यालय JBT कक्षाओं का केंद्र रहा सन 1964 में इस विद्यालय का दर्जा बढ़ कर Higher Seconadary हो गया तत्पश्चात सन 2001 में यह विद्यालय उन्नत होकर वरिष्ठ माध्यमिक बन गया

No comments:

Post a Comment